Next Story
Newszop

Jokes: संता – शादी के कार्ड में वर-वधु के नाम के आगे लिखे चि. और सौ. का क्या मतलब होता है?बंता – पता नहीं, तू ही बता दे, पढ़ें आगे..

Send Push

Joke 1: 

पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
पप्पुः पापा 80% आये है ।
पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है?
पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होने
पर सीधे अकाऊंट में आएंगे।

Joke 2:

पापा और 15 साल का बेटा एक होटल में गए…
पापा- वेटर एक बियर और एक आईसक्रीम लाओ,
बेटा – आईसक्रीम क्यों पापा, आप भी बियर लीजिये ना,
दे..चप्पल..पे..चप्पल

image

Joke 3:
संजू अपने पिता से : पापा वो शर्मा जी का बेटा बाप बन गया
पिता : तो ?
संजू : अच्छा !!! बचपन से जब भी वो first आया
आपने कहा उस जैसा बन। ……. तो आज नहीं कहोगे ???
पिता : भाग साले हरामखोर यहां से…

Joke 4:

पहली लड़की – नाम मत लो उस झूठे-धोखेबाज का,

मैं तो आज के बाद उसका मुंह भी नहीं देखूंगी!

दूसरी लड़की ने हैरानी से पूछा – क्यों, ऐसा क्या हो गया?

क्या तुमने उसे किसी और लड़की के साथ पकड़ लिया है?

पहली लड़की – अरे नहीं, उसने मुझे मेरे दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ देख

लिया, जबकि उसने मुझे कल कहा था कि वो कुछ दिनों के लिए शहर

से बाहर जा रहा है…!!!

image

Joke 5:

पति और पत्नी में जबरदस्त लड़ाई छिड़ी.

इतनी भंयकर कि पति ने मरने की धमकी दे डाली

और स्टूल पर चढ़कर फंदा पंखे में डालने की कोशिश करने लगा.

पत्नी (एकदम रिलैक्स होकर) – हो गया क्या जो करना चाह रहो हो,


जरा जल्दी करो, देर मत लगाओ, मुझे स्टूल की जरूरत है…!!

Joke 6:

संता – शादी के कार्ड में वर-वधु के नाम के आगे लिखे

चि. और सौ. का क्या मतलब होता है?

बंता – पता नहीं, तू ही बता दे

संता – इसका मतलब होता है कि शादी के बाद

जब पत्नी उसे ‘सौ’ सुनाएगी, तब पति ‘चि’ भी नहीं करेगा…!!!
 

Loving Newspoint? Download the app now